जौनपुर, दिसम्बर 3 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवीगंज गांव की दलित बस्ती में टुल्लू पंप से करंट लगने के कारण एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह बस्ती के कमलेश गौतम पुत्र कुंजलराम गौतम अपने घर के बगल स्थित हैंडपंप के समीप कपड़ा साफ कर रहे थे। हैंडपंप में टुल्लू पंप लगा हुआ था। में करंट उतर रहा था। मलेश म्प चलाकर कपड़ा साफ कर रहे थे, इसी दौरान करंट लगने से कमलेश उसी में कुछ देर तक चिपके रहे। थोड़ी दूर पर बैठे उनके छोटे भाई अखिलेश गौतम की नजर पड़ी तो वे दौड़कर उन्हें हटाने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें करंट का झटका लगा। फिर भी वह हिम्मत करके पंप बंद करके उन्हें हटाए। तब तक आसपास के लोग पहुंच गए। परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी ...