बुलंदशहर, अगस्त 30 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव नगलाशेखू निवासी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में ईख की फसल की हुई है। खेत के बीच से होकर बिजली लाइन गुजर रही है। जो कि पिछले कई दिनों से जर्जर हाल में है। जिस कारण खेत में झूल रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कई बार जर्जर लाइन को दुरुस्त कराने की मांग भी की है, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की। शनिवार की सुबह खेत पर डेटा कलां निवासी पप्पू मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह काफी दूर जाकर गिरा। गनीमत रही कि उसे कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। मौके पर कर्मियों को भेजकर लाइन ...