लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़ चौक प्रखंड के औरे गांव में शुक्रवार को करंट के चपेट में आने से युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान औरे गांव निवासी रंजीत सिंह के 20 वर्ष से पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार रोहित घर में ही इलेक्ट्रिक का काम करने के दौरान 440 करंट के चपेट में आ गया था। आनन-फानन में परिजन स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से करंट के संपर्क से पीड़ित को अलग कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...