सासाराम, अप्रैल 24 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के समीप खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय अरुण कुमार भगत बताया जाता है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे है। करंट की चपेट में आने के बाद परिजन सदर अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...