सोनभद्र, जून 21 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसम्हा में शुक्रवार की रात बिजली के पोल के नीचे बैठे रामनरेश के बैल की करंट लगने से मौत हो गई। बैल मालिक ने बताया कि 11 हजार लाइन के पोल में एक अर्थिंग के लिए तार नीचे आया था। उसमें करंट आने से आग लग गई और वहीं बैठे बैल की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना लेखपाल और बिजली विभाग के कर्मियों को दी है। पीड़ित किसान ने बताया कि विभाग के लापरवाही से किसानी के दिनों में बैल की मौत से उसे बहुत नुकसान हुआ। अब वह हल जैसे जोतेगा, इसकी चिंता सता रही है। विभाग के अवर अभियंता विनय बिंद ने बताया कि घटना की जानकारी नही मिली है। करंट लगने से बैल की मौत हुई होगी तो नियमानुसार पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...