देवघर, जून 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के पानी टंकी के पास शुक्रवार शाम करंट लगने से 10 वर्षीय सोनू कुमार नामक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सीमावर्ती बिहार के समस्तीपुर बाजार का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह परिवारजनों के साथ बैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना और मुंडन संस्कार के लिए आया था। सभी लोग पानी टंकी के पास एक होटल में ठहरे थे । गाड़ी उसी होटल के सामने एक चापानल के पास लगी थी। शाम में सभी लोग वापस लौटने के लिए तैयारी कर रहे थे। इस दौरान बालक ने चापानल में जाकर बोतल में पानी भरने लगा। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया। जानकारी परिजनों को होते ही आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत्यु की पुष्टि के बाद श्रद्धा...