गाजीपुर, जुलाई 13 -- देवकली। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार मे पंखा लगाते समय विद्युत तार स्पर्श होने से पंद्रह वर्षीय किशोर झुलस गया। परिजनों ने तत्काल में किशोर को सीएचसी पर लेकर गये। जहां हालत गंभीर होने के बाद सैदपुर अस्पताल भेज दिया। किशोर के पिता रामदरस कुशवाहा ने बताया कि घर में पंखा का प्लक बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान करंट की जद में आ गया। फिलहाल इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...