गोरखपुर, सितम्बर 10 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सहजनवा थाना क्षेत्र के सरैया में बुधवार को झूल रहे एलटी बिजली का तार की चपेट में ट्रक आने के कारण खलासी झुलस गया। उसे तत्काल उपचार के सीएचसी भेजा गया। चालक और ट्रक सुरक्षित होने से बड़ी दुर्घटना होते होते बची। हाईवे पर एक ट्रक खलीलाबाद से सरैया में राख लादने के लिए चली। जैसे ही हाईवे से नीचे लिंक रोड पर करीब 50 मीटर आगे बढ़ने पर लटक रहे बिजली के एचटी तार के संपर्क में आ गया। जिससे खलासी जलालुद्दीन (18) पुत्र बाले निवासी गणेनहा थाना बांसी झुलस गया। तत्काल बिजली आपूर्ति बंद होने से सिद्धार्थ नगर के बांसी निवासी चालक इम्तियाज तथा ट्रक सुरक्षित बच गए। अवर अभियंता आरके सिंह ने कहा कि तार नीचे होने की किसी ने शिकायत नहीं की थी। मामला संज्ञान में आ गया है। तार को ठ...