चम्पावत, नवम्बर 24 -- टनकपुर। टीवी चलाते समय एक किशोर को करंट लग गया। उपचार के बाद किशोर को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार चंदनी बनबसा निवासी दिनेश राम के आठ वर्षीय पुत्र ध्रुव को टीवी चलाते समय करंट लग गया। ध्रुव के पिता दिनेश राम ने बताया कि ध्रुव टीवी चलाने के लिए बिजली का प्लग ऑन कर रहा था। अचानक वह प्लग पर चिपक गया। मैन स्विच बंद करने के बाद वह छिटक गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...