जहानाबाद, सितम्बर 22 -- व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्रतिनियुक्त थे मृतक जवान कोर्ट बंद होने के कारण छुट्टी में घर गए हुए थे हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावां गांव में हुई घटना हुलासगंज, निज संवाददाता सुकियावां में करंट की चपेट में आने से बिहार पुलिस के हवलदार की मौत हो गयी। इस खबर से पूरे गांव में मातम पसरा गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक सुकियावां निवासी 58 वर्षीय रामाश्रय शर्मा सोमवार को कोर्ट बंद होने के कारण छुट्टी में अपने घर आये हुये थे। बताया गया कि वे व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्रतिनियुक्त थे। तथा सोमवार की सुबह घर में बिजली के उपकरणों की साफ सफाई में लगे थे। इस दौरान करंट का झटका लगा। अन्य परिजन जब कमरे में आये तो देखा कि इन्वर्टर वगैरह अलग गिरा हुआ है तथा ये बेहोशी की हालत में थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामी...