गंगापार, नवम्बर 15 -- लेड़ियारी, हिन्दुस्तान संवाद। खीरी थाना क्षेत्र के नीबी मरहला गांव में शनिवार दोपहर बाद काम करते समय एक राजगीर बिजली की करंट की चपेट में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे लेकर कोरांव इलाज कराने पहुंचे जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नीबी मरहला गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र चिन्तामणि अपने गांव के ही एक व्यक्ति के यहा काम कर रहा था। इसी बीच 11000 वोल्ट के करंट के संपर्क में आकर झुलस गया। उसके परिवार में पत्नी ममता देवी और तीन बच्चे हैं, जिनकी कमाई का प्रमोद ही एक मात्र सहारा था। प्रमोद की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...