बलिया, अक्टूबर 11 -- रेवती। कस्बा के वार्ड नं. 10 निवासी 32 वर्षीय छोटकन साह की शुक्रवार की शाम परसिया गांव स्थित डेरे पर करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। छोटकन अपने डेरे पर टेंट का काम करते थे। आज शाम को घर वापस नहीं आने पर परिजन वहां पहुंचे तो वह मृत पड़ा हुआ था। विद्युत तार आदि पसरा होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विद्युत तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस सम्बंध में एसओ संजय मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...