गढ़वा, मई 22 -- मेराल। थानांतर्गत गोंदा गांव निवासी मानिक महतो की ओर से बुधवार को गांव के ही हृदय महतो की लापरवाही के कारण भाई की जान जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मानिक द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हृदय महतो द्वारा अपने सब्जी की फसल बचाने के लिए खेत किनारे नंगा तार लगाकर उसमें विद्युत करंट लगाया गया था। उसका भाई नंदू महतो मंगलवार सुबह 6 बजे नौका आहार खेत देखने गया था। उसी रास्ते पर हृदय महतो द्वारा लगाया गया विद्युत प्रवाहित लोहा तार में फंस गया। उससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...