संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई बाबू मोहल्ले में रविवार की रात करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सरोजा (36) पत्नी धाजू निषाद अपने घर में सफाई कर रही थीं। इस दौरान वह टेबल फैन हटा रही थीं, तभी उसमें करंट प्रवाहित होने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...