देवघर, फरवरी 20 -- मधुपुर, प्रतिनिधि । पथरोल थाना क्षेत्र के गौनेया गांव निवासी रंजीत दास ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रोहित वर्मा व विकाश वर्मा पर मवेशी को करंट की तार लगा कर मार देने का आरोप लगाया है। कहा कि उसकी गाय रोहित के खेत में चली गई थी। आरोपित द्वारा अपने खेत में चारों और बिजली नंगा तार लगाकर रखा था। उसी तार के चपेट उसकी मौत हो गई। आरोपित जान बुझकर अपने खेत में नंगा का तार लगा दिया है। घटना के बाद तार के संबंध में पूछने गए तो आरोपित पिता-पुत्र ने जातिसूचक गाली देते हुए जान मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...