गंगापार, नवम्बर 9 -- क्षेत्र के पकरी गांव में खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। मामले में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी श्याम लाल यादव रविवार सुबह भैंस को चारा देने के लिए खूंटे में बांधने जा रहे थे। अचानक भैंस गले में बंधी रस्सी छुड़ाकर भाग गई। घर के बाहर लगे खंभे में स्टे लगा था। स्टे में करंट दौड़ रहा था।भागने के दौरान खंभे में लगे स्टे की चपेट मे आने से भैंस की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...