बलिया, दिसम्बर 6 -- बेल्थरारोड। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम करंट की चपेट में आकर एक बंदर की मौत हो गई। बन्दर जैसे ही ढाई हजार वोल्ट के तार से स्पर्श हुआ वह कुछ क्षणों में नीचे गिर गया। इसके बाद वहां काफी संख्या में बन्दर एकत्र हो गए। उसी समय गोरखपुर से वाराणसी सिटी तक जाने वाली 15129 इन्टरसिटी एक्सप्रेस जो विलंबित थी उसके जाने के बाद यात्रियों की भी भीड़ एकत्र हो गई। स्टेशन पर बन्दर का हुजूम रहता है, जिससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...