शामली, जुलाई 23 -- कपड़ों पर प्रेस करने के दौरान तार जोड़ते समय करंट लगने से दर्जी की मौत हो गई है। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव पठेड़ निवासी सचिन कुमार अकबरपुर सुन्हेटी गांव में अपने बड़े भाई अंकित के साथ दर्जी की दुकान करता था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर पर ही कपड़ों पर प्रेस कर रहा था। घर पर उसकी पत्नी थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब वह प्रेस के तार जोड़ने लगा, तो उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ देर बाद सचिन की पत्नी ने उसे अचेत अवस्था में देखा, तो शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब तीन...