उन्नाव, जून 16 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दिरगजखेड़ा गांव स्थित घर में रविवार दोपहर खेत से लौटे दम्पति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दिरगजखेड़ा गांव के रहने वाले रामजीवन का पैंतालीस वर्षीय बेटा रामनरेश अपनी चालीस वर्षीय पत्नी कीर्ति और तीन बेटों में ललित (18), आदित्य (16) व प्रियांशु (13) के साथ रविवार सुबह खेत को गया था। दोपहर पति पत्नी घर लौट आए थे। इसी दरम्यान घर में रखे बिजली बोर्ड में पति राम नरेश फर्राटा पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। पति के गिरने पर पत्नी कीर्ति उसे बचाने के लिए पहुंच गई और वह भी करंट की चपेट में आने से अचेत हो गई। कुछ ही देर बाद बेटा आदित्य घर के कमरे में पहुंचा तो मा...