बिजनौर, जुलाई 14 -- कोतवाली देहात कस्बे में ओवर ब्रिज निर्माण की साइड में नाला निर्माण करा रहे ठेकेदार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। ठेकेदार की मौत से काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंच मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। खटीमा-पानीपत हाईवे पर कस्बा कोतवाली देहात में ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। जिसकी साइड में पानी निकासी के लिए नाला बनाया जा रहा है। नाला निर्माण का ठेका जनपद अमरोहा के थाना रेहरा क्षेत्र के गांव जेबड़ा गुर्जर निवासी अनिल कुमार (40 वर्ष) पुत्र सुक्खा पर हैं। सोमवार को बिजनौर मार्ग पर मंडी समिति के पास कयूम होटल के सामने नाला निर्माण कार्य चल रहा है। लेबर में शामिल अमरोहा के थाना रेहरा क्षेत्र के गांव नहरपुर निवासी किशन, जगपाल, किशन पाल सिंह व संदीप कुमार, गांव गंगनहर निवासी राजू और गांव पतेथी खादर निवासी...