देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मंगलवार की दोपहर हाथरस के एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ लोग उसे अस्पताल पहुंचा कर चले गए, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मोर्चरी हाऊस भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के पोरापोरा निवासी ओमवीर सिंह पुत्र शिव सिंह ट्रक चालक था। सोमवार को वह जिले में ट्रक से कुछ सामान लेकर आया था। बताया जा रहा है कि न्यू कालोनी में ट्रक हाई टेंशन तार से स्पर्श कर गई, जिससे ट्रक में करंट उतर गया और चपेट में आने से ओमवीर की मौत हो गई। कुछ लोग उसे आनन-फानन में लेकर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...