गंगापार, अगस्त 7 -- सुबह दस बजे के लगभग कुर्की कला गांव की यादव बस्ती में उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई जब धान के खेत में रहे बिजली के खंभे में लगे स्टे वायर में कंरट उतर आया। खेत में पानी भरे होने से करंट खेत में पहुंच गया। इस खेत में घास निकालने पहुंचे सहेस यादव, गौतम यादव, रोहित यादव जैसे कूदे तीनों करंट की चपेट में आ गए, झटका लगने से तीनों खेत में गिर चीख पुकार करने लगे। पास पड़ोस के लोगों ने तीनों युवकों को करंट की जद में देखा तो किसी तरह बिजली का फ्यूज उड़ा दिया। करंट से जख्मी रहे तीनों को परिवार के लोग इलाज के लिए सीएचसी मेजा ले गए। परीक्षण के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने तीनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सहेस के सीने में दर्द बना हुआ है। गौतम यादव ने बताया कि उतरने की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को दे रखी है, लेकिन मरम्मत करन...