अररिया, नवम्बर 13 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड के बेलसरी गांव में बुधवार को बिजली करंट की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोर मौत हो गयी। मृतक पियुष इसी गांव के अजय कुमार विश्वास का पुत्र था। घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को पीयूष कुमार चापाकल के पास पानी लेने गया था। इसी क्रम में चापाकल में लगे मोटर के करंट की चपेट में आकर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। कुछ देर के बाद परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में उठाकर सीएचसी पलासी लाया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने पीयूष कुमार को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अजय कुमार विश्वास, मां तीलो देवी सहित परिजनों ने सीएचसी परिसर में रो-रोकर बुरा हाल था।...