मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के लौरिया गांव में गुरुवार की रात करंट की चपेट में आने से कालीन बुनकर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लौरिया गांव निवासी 45 वर्षीय श्यामलाल कालीन बुनकर थे। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शाम लगभग सात बजे घर पर थे। हाथ-पैर धुलकर कमरे में गए। घर में रोशनी के लिए बल्व से जुड़ा तार का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। तार बीच में कटा था। जैसे ही बोर्ड में प्लग लगाए, उसी दौरान तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। भाई रमाशंकर ने झुलसे श्यामलाल को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान श्यामलाल की मौत हो गई। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस न...