लातेहार, नवम्बर 7 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला एनआईसी के सामने एयरटेल टावर के पास शुक्रवार को विद्युत करंट की चपेट में आकर एक हनुमान की मौत हो गई। बाद में इसकी सूचना पाकर वनरक्षी निरंजन कुमार ने अपने अन्य वनकर्मियों के सहयोग से हनुमान के शव को दफन कर दिया।इस संबंध में वनरक्षी निरंजन ने उछल -कूद करने के दौरान उक्त हनुमान के करंट की चपेट में आने की बात बताई। यहां बता दें कि बेतला में इन दिनों हनुमान और बंदरों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। अधिक संख्या में वे बेतला की सड़कों पर तथा इर्द-गिर्द में खुलेआम उछल-कूद करते दिखते हैं। ऐसे में बेतला में गुजरते बिजली के नंगे तार वन-प्राणियों के लिए मौत के पर्याय साबित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...