बलिया, जून 14 -- बिल्थरारोड। स्थानीय कस्बा से सटे चौकिया निवासी 65 वर्षीय शिवबचन की शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि शिवबचन मोची का काम करते थे। उनकी दुकान के पास मौजूद एक अन्य दुकान के शटर में किसी प्रकार करंट उतरा था। अनजाने में वह उसकी जद में आकर झुलस गये। जानकारी होने के पर आसपास के लोगों ने सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि उनकी बेटी अगले माह के पहले सप्ताह में होने वाली थी। उनकी मौत के बाद से परिजन बिलख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...