बलिया, अक्टूबर 1 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के तालिबपुर निवासी 60 वर्षीय लालझरी देवी की बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि वृद्धा पंखा का प्लग बोर्ड में लगा रही थीं। इसी बीच वह किसी प्रकार करंट की जद में आकर गंभीर रुप से झुलस गयीं। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...