कानपुर, मई 27 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा थाना क्षेत्र के निगोहिया गांव निवासी एक युवक अपने घर में बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बनीपारा बिजली घर में आउट सोर्सिंग में लाइनमैन था। उसकी मौत से परिजनों के बिलखने पर कोहराम मच गया। निगोहिया गांव निवासी अड़तालीस वर्षीय संतोष कुमार पुत्र गिरजा शंकर बनीपारा विद्युत उपकेंद्र में आउटसोर्सिग में लाइन मैन के पद पर कार्यरत था। रविवार रात में वह घर में हुए फाल्ट को ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया।इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी मंजू देवी बदहवास हो गई। जबकि पुत्र सत्यम व शिवा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्ट...