हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- राठ, संवाददाता। हाईटेंशन पोल पर चढ़कर बिजली ठीककर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीण उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव निवासी 25 वर्षीय जीतू पुत्र परमेश्वरी दयाल गुरुवार दोपहर गांव के बाहर विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। तभी राठ फीडर का शट-डाउन होने के बाद नौरंगा फीडर से लाइन चालू होने के कारण लाइनमैन करंट की चपेट आने से झुलस गया और पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया। आनन-फानन में गांव के लोगो ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉ.कनिष्ठ माहुर ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...