श्रावस्ती, मई 22 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के जनकपुर में बिजली खम्भे के स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से मां व बेटे की हालत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनकपुर निवासी सरोज कुमार के घर के सामने बिजली का खम्भा लगा है। जिससे एलटी लाइन खिची हुई है। खम्भे को सपोर्ट देने के लिए स्टे वायर लगा है। सुबह सरोज कुमार का सात वर्षीय पुत्र नवल किशोर खेलते समय स्टे वायर को पकड़ लिया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। बेटे को बचाने गई मां मालती देवी (45) को भी करंट का जोरदार झटका लगा। गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...