औरंगाबाद, मई 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। ओबरा थाना क्षेत्र में एक मकान में काम कर रहे मजदूर रिकेश राम बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबू कर्मा निवासी बिगन राम का पुत्र है। परिजनों के अनुसार, रिकेश ओबरा देवी मंदिर के निकट मकान में निर्माण कार्य कर रहे थे। इस दौरान वह पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गए, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। मकान मालिक और साथी मजदूरों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...