बुलंदशहर, जून 13 -- अगौता क्षेत्र के गांव गढ़िया में गुरुवार की सुबह एक किसान के भैंसा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित किसान समेत अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव गढ़िया निवासी किसान बृजेश कुमार पुत्र जगपाल सिंह के मकान के बाहर बिजली का खंबा लगा हुआ है। उक्त किसान गुरुवार को पशुओं के लिए रोजमर्रा की तरह अपने खेत से चारा लेने के लिए बुग्गी में भैंसा को जोड़ रहा था। इस दौरान ही भैंसा खंबा की स्टेक वाले तार से टच हो गया जिससे भैंसा करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान भी करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा ...