श्रावस्ती, जून 16 -- हादसा -लोहे के तार पर गीले कपड़े डालने गई थी बहन -तार में उतर रहा था करंट, मदद के लिए गया था भाई गिलौला, संवाददाता। एक महिला बरामदे में बंधे लोहे के तार पर गीले कपड़े डालने गई थी। तार में करंट उतर रहा था और वह करंट की चपेट में आ गई। बहन को बचाने का गए भाई को भी करंट लग गया और उसकी मौत हो गई जबकि बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। गिलौला थाना क्षेत्र के कस्बा गिलौला निवासी राम कुमार गुप्ता की पुत्री पूजा गुप्ता (38) सोमवार सुबह स्नान करने के बाद लोहे के तार की अर्गनी पर गीला कपड़ा सूखने को डालने गई थी। तार का एक छोर छत की सरिया में बंधा था। उसी सरिया में घर के बिजली कनेक्शन की केबिल भी लपटी हुई थी जो कटी थी। इससे तार की अर्गनी में करंट उतर रहा था। जैसे ही बहन तार पर कपड़े डालने लगी तो वह करंट की चपेट में आ गई। बहन को छटपटात...