कानपुर, दिसम्बर 24 -- करंट की चपेट में आकर पशु पालक की मौत रसूलाबाद,संवाददाता। थाना क्षेत्र को अटिया रायपुर गांव निवासी एक युवक बुधवार को बकरियों के लिए पेड़ से नीम की डालें तोड़ते समय एक पशुपालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अटिया रायपुर गांव निवासी चालीस वर्षीय जय सिंह यादव की शादी नहीं हुई थी। वह बकरियां पालने व उनकी खरीद फरोख्त का काम करते थे। बुधवार को वह अपनी बकरियों के लिए पेड़ से नीम की टहनियां तोड़ रहे थे। इसी बीच वहां से निकली बिजली की लाइन के तार पेड़ से टकराने से वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी होने पर पहुंचे भाई शिव सिंह व बिहारी उनको सीएचसी रसूलाबाद लाए। यहां मौजूद डॉक्टर शैलेन्द्र ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मचगया। ...