बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती/कप्तानगंज। करंट की चपेट में आकर दो महिलाओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों के गांवों में हुआ। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया तिवारी गांव में मंगलवार दोपहर 20 वर्षीय युवती टेबल फैन हटाते समय करंट की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलने के बाद काफी संख्या में लोग सीएचसी पर जमा हो गए। गांव निवासी शबाना खातून पुत्री मुहम्मद असलम की शादी अमानाबाद में हुई थी। इन दिनों वह अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार दोपहर टेबल फैन हटाते समय करंट की चपेट में आ गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शबाना की मौत के बाद घर...