सिमडेगा, अप्रैल 17 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आकर दो मवेशी की मौत हो गई। घटना मंगलवार के देर शाम की है। बताया गया कि आंधी तूफान के कारण बिजली का तार जमीन पर गिर गया था। इसी क्रम में दो पशुपालकों की मवेशी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनों मवेशी की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो को दी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशुपालन विभाग को सूचना दी। इधर पशुपालको ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...