औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के मियां बिगहा मोड़ के समीप करंट की चपेट में आकर तीन बाराती घायल हो गए हैं। घायलों में रफीगंज निवासी अक्षय प्रजापत के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, बटुरी गांव निवासी किशन प्रजापत के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद प्रजापत व विनोद प्रजापति के 15 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शामिल है। इनका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जानकारी के अनुसार ये बस की छत पर बैठकर रविवार की रात बारात जा रहे थे। इसी क्रम में ये हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गए। पुलिस के सहयोग से इन्हें अस्पताल लाया गया। इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...