बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती, हिटी। दो थानाक्षेत्रों में हुए तीन अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आकर तीन बच्चे घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी है। घायलों में किशोर, किशोरी और एक बच्चा शामिल है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के जगतापुर गांव में बोर्ड में प्लग लगाते समय गरिमा (16) करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे पीएचसी सल्टौआ ले गए, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नौकटवा गांव में हुई। बोर्ड के प्लग में उंगली डालने से एक वर्षीय कार्तिक पुत्र सुनील करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे लेकर पीएचसी सल्टौआ पहुंचे। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीसरी घटना सोनहा थानाक्षेत्र के ककरहिया गांव में हुई। जहां चलते हालत में स्टैंड वाला पंखा खिसकाते वक्त एक किशोर करंट की चप...