उन्नाव, अगस्त 18 -- सफीपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के भैंसहरा गांव निवासी 45 वर्षीय रामरानी सोमवार को घर में वाशिंग मशीन चला रही थी। इसदौरान सबमर्सिबल का तार निकालते समय वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। महिला की चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बंद कर महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...