सिमडेगा, फरवरी 23 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोंगाइत टोली में बिजली तार की चपेट में आकर प्रफुल्ल केरकेटटा गंभीर रुप से झुलस गया। घटना शनिवार के सुबह की है। बताया गया कि विदयुत लाईन दुरुस्त करने के क्रम में वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...