बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- छबिलापुर थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव की घटना राजगीर, निज संवाददाता। छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर-धनु बिगहा गांव में सोमवार की शाम करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी। मृतक 57 वर्षीय बेचन रविदास हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से तार टूटकर गिरा था। कई बार सूचना देने के बाद भी विभाग ने इसे नहीं हटाया। परिजनों की माने तो वे शाम को पत्नी कालो देवी के साथ खेत में गये थे। वहां पहले से ही बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था। इसके संपर्क में आकर वे जमीन पर गिर गये। पत्नी ने शोर मचाया तो अन्य किसान जमा हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी पत्नी के अलावा पांच ब...