सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के सामटोली महतो टोली में करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बुधवार की है। बताया गया कि थोलकोबेड़ा गांव निवासी मजदूर अजीत कीड़ो बिजली तार की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल अजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...