श्रावस्ती, मई 27 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कस्बे में लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर में कुछ समस्या थी। जिसके चलते इस ट्रांसफार्मर से होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित चल रही थी। मंगलवार को सिरसिया के बड़की तकिया निवासी कल्फ राम उर्फ रामू (45) पुत्र रामबरन खम्भे पर चढ़ कर लाइन ठीक करने लगा। इस दौरान वह ग्यारह हजार की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और गंभीररूप से झुलस कर नीचे गिर गया। लोगों की ओर से आनन फानन में एम्बुलेंस से कल्फ राम को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...