गोंडा, अगस्त 11 -- बभनान। थाना छपिया के बभनान चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सिसहनी के मजरा खम्हरिया खुर्द में रविवार की रात करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। चौकी प्रभारी बभनान घनश्याम वर्मा ने बताया कि नन्हे (63 ) पुत्र स्व रामप्रसाद रविवार शाम करीब 8 बजे घर में पंखा चलाने के लिए प्लग लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...