गंगापार, अगस्त 4 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अंकित पुत्र त्रिभुवन शुक्ल रविवार रात सोने जा रहा था तभी फर्राटा पंखे को पकड़ कर सीधा करने लगा। इसी दौरान पंखे में आ रहे करंट की चपेट में अंकित अंकित आ गया। उसको बचाने पहुंचा छोटा भाई अनुज भी करंट की चपेट में आ गया और झटका खाकर दूर जा गिरा। लेकिन अंकित की मौत हो गई। घटना से अंकित की पत्नी किरन, दो बच्चों व अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...