सहारनपुर, अगस्त 7 -- गांव बल्लामाजरा निवासी सीमात किसान की 11 हजार बिजली लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीण और परिजन गोबर का लेप लगाकर उसके जीवित होने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बल्लामाजरा में एक ही खंभे पर दो ट्रांस्फार्मर रखे हैं। 100 केवी ट्रांस्फार्मर कई दिन से खराब था। जबकि 63 केवी ट्रांस्फार्मर से आपूर्ति जारी थी। गुरुवार को बिजली नहीं आई तो गांव निवासी उस्मान (45 वर्ष) पुत्र सुल्तान ट्रांस्फार्मर पर बिजली देखने चला गया। इसी बीच 11 हजार की लाइन का लटकता तार उस्मान के सिर से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण पहले टोना टोटका करते रहे, फिर उसे सीएचसी ले गये। जहां मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से घरवालो...