श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी मीना देवी (45) रविवार को घर में घर का काम निपटा रही थी। इस दौरान फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगाने लगी। तभी वह करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजनों की ओर से महिला को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...