नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- जीएसटी अर्थात उत्पाद एवं सेवाकर में कटौती से मिलने वाले लाभ का सबको इंतजार है। नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी। किसी भी तरह का उत्पाद या सेवा बेचने वाली कंपनियां अपनी-अपनी रियायत के मुताबिक घोषणा में लगी हैं। जीएसटी से प्रभावित ज्यादातर कंपनियों ने घोषणा कर दी है, जबकि अन्य कंपनियों की घोषणा का इंतजार है। कुल मिलाकर, पूरा बाजार ही जीएसटी के लिए तैयार हो रहा है। अगर दुग्ध उत्पाद क्षेत्र का हम उदाहरण लें, तो कम से कम 150 तरह के दुग्ध आधारित उत्पादों की कीमतों में कटौती होने वाली है। मदर डेयरी के मुताबिक देखें, तो दूध जहां दो रुपये सस्ता होगा, वहीं घी की कीमत में 30 रुपये तक की कमी आएगी। वैसे अभी भारत में महंगाई के मोर्चे पर तनाव नहीं है, पर समस्याएं वहां आ रही हैं, जहां खरीदारी नहीं बढ़ रही है। चिंता उन लोगों की हो...