नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने 197 रुपये वाले प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलेगी। साथ ही इसकी वैलिडिटी भी कम कर दी गई है। यह कंपनी का बहुत पॉप्युलर प्लान नहीं है, लेकिन नंबर को ऐक्टिव रखने के लिए यह एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी का प्लान अब यूजर्स को केया बेनिफिट ऑफर करता है।प्लान में हुआ यह बदलाव कंपनी का यह प्लान पहले 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें यूजर्स को 15 दिन डेली 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दिया जा रहा था। प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट 15 दिन के लिए वैलिड थे...