पीलीभीत, जुलाई 7 -- हजारा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में शारदा नदी द्वारा किए जा रहे भू कटान से ग्रामीणों की धड़कन अभी बढ़ी हुई है। हालांकि तीसरे दिन कटान की रफ्तार काम रही, लेकिन इससे ग्रामीणों के सामने खतरा अभी भी बरकरार है। भू कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड की ओर से मिट्टी भरे बोरों का जाल बनाकर लगाया जा रहा है। इसमें ग्रामीण भी अपना सहयोग दे रहे हैं। शारदा नदी में जलस्तर कम होने के बाद बीते दो दिनों से गांव श्रीनगर में वह कटान काफी तेजी के साथ चल रहा था। गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के 200 पेड़ नदी ने अपने आगोश में ले लिए थे। कटान करते हुए लगातार नदी गांव की ओर बढ़ रही थी। इसके बावजूद अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। सोमवार को भी कटान जारी रहा, लेकिन इसकी रफ्तार कम देखी गई। करीब 40केले के पेड़ और नदी में समा गए। तो वहीं पास के ढैंचे की भूमि...